देशभर में सहारा इंडिया के निवेशकों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल सहारा इंडिया के 544 बीघा जमीन की खरीद पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दिया है। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलरों के बीच हड़कंप मच गया है। यह शायद पहली बार नहीं है जो सरकार द्वारा सहारा इंडिया पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें
व्हाट्सप्प ग्रुप | टेलीग्राम ग्रुप |
उत्तराखंड के हरिद्वार बहादराबाद में सहारा इंडिया कंपनी की 544 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आरोप है कि निवेशकों को भुगतान करने की बजाए उन्हें गुमराह करते हुए अरबों रुपये की जमीन की खरीद-फरोख्त की जा रही थी।
एक शिकायत पर राजस्व अनुभाग के सयुंक्त सचिव ने जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने गुरुवार को जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए। जिससे खरीद-फरोख्त से जुड़े प्रापर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी ने सहारा की 555 बीघा जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसकी मार्केट वैल्यू 2.77 अरब रुपये आंकी जा रही है। यह कार्रवाई शासन की ओर से मिले आदेश पर हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने की है।
सहारा इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के नाम पर बहादराबाद और रानीपुर में दर्ज भूमि के क्रय और विक्रय पर रोक लगा दी है। करीब पांच संपत्तियां हैं, जिस पर रोक लगाई गई है। यह जमीन हरिद्वार जिले में स्थित बहादराबाद में है और हाईवे लगती हुई है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि करीब 555 बीघा जमीन पर जिस पर रोक लगाई है।
टाउनशिप बनाने की थी तैयारी: इस जमीन को लेकर तहसील हरिद्वार के अधिकारियों ने निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को दी थी। संपत्ति पर एक बिल्डर टाउनशिप विकसित करने की तैयारी में था।
औने-पौने दामों पर जमीन बेचने की शिकायत
शासन को शिकायत मिली थी कि सहारा इण्डिया निवेशकों की गाढ़ी कमाई से ली गयी बहादराबाद हरिद्वार स्थित भूमि को औने पौने दामों में बेचकर भागने की फिराक में है। सहारा इण्डिया के निवेशकर्ताओं द्वारा सहारा कंपनी के नाम दर्ज भूमि की खतौनी भी प्रस्तुत की गई है।
हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें
व्हाट्सप्प ग्रुप | टेलीग्राम ग्रुप |