Winter Engine Oil For Car : सर्दियों में कार के लिए कौन सा इंजन ऑयल रहता है बेस्ट? आसान भाषा में समझें

Winter Engine Oil For Car : गाड़ियों में एक सही इंजन ऑयल का होना अनिवार्य है। क्योंकि अगर आप गलत इंजन ऑयल का प्रयोग करते हैं तो इससे इंजन की लाइफ कम तो होती ही है साथ ही साथ गाड़ी के माइलेज पर भी इसका बड़ा असर पड़ता है। इसलिए आज हम इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहें सही इंजन ऑयल को चूज करने के बारे में।
सिंथेटिक इंजन ऑयल
इस मौसम में गाड़ियों के लिए सबसे बेस्ट सिंथेटिक इंजन ऑयल होता है। आधुनिक इंजन ऑयल अब पहले से अधिक रिफाइंड होते हैं, यही कारण है कि सिंथेटिक इंजन ऑयल के फायदे ज्यादा होते हैं। सिंथेटिक इंजन ऑयल अन्य की तुलना में ज्यादा लंबा चलता है, और यह गाढ़ा भी ज्यादा होता है। इसी के चलते यह इंजन में पिस्टन के घर्षण को कम कर देता है, और इसके इस्तेमाल से इंजन की अधिकतम पावर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप इस मौसम में अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाते हैं तो आप सिंथेटिक इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या होता है सेमी-सिंथेटिक इंजन ऑयल?
वैसे तो बाजार में कई प्रकार के इंजन ऑयल आते हैं, लेकिन यहां हम केवल सेमी-सिंथेटिक इंजन ऑयल के बारे में बताएंगे। हम जानते हैं कि सामान्य मिनरल ऑयल सिंथेटिक इंजन ऑयल की तुलना में काफी सस्ता होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने मिनरल और सिंथेटिक इंजन ऑयल के बीच एक संतुलन बनाने के लिए सेमी-सिंथेटिक को पेश किया। सेमी-सिंथेटिक में 30% तक सिंथेटिक इंजन तेल के एक मिश्रण का उपयोग किया जाता है। जो लागत कम करने के साथ आपकी जेब पर भी असर नहीं डालता है। अधिक पुरानी गाड़ियों में लोग कम पैसे इनवेस्ट करना चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।