MP SET Result : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपी सेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने परिणाम की शुरुआत तीन विषयों के नतीजे जारी करने के साथ की है। फिलहाल कॉमर्स, होम साइंस और लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस का रिजल्ट ही जारी किया गया है। आयोग ने कहा है कि शेष 31 विषयों का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। 34 विषयों के लिए एमपी सेट परीक्षा हुई थी। परीक्षार्थी mppsc.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने तीन विषयों के पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज व कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी की है।
नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी के नए निर्देशों के अनुसार व एमपी शासन की आरक्षण नीति के अनुसार 87 फीसदी परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। 13 प्रतिशत अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर) के लिए परीक्षा परिणाम प्रावधिक रूप तैयार कर ऑन होल्ड रखा गया है। शेष 13 प्रतिशत ओबीसी, या 13 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग के संबंध में प्रचलित न्यायलयीन प्रकरण के अंतिम फैसले के बाद घोषित किया जाएगा।
सेट परीक्षा 27 अगस्त 2023 को अनिवार्य प्रश्न पत्र (प्रथम ) व समस्त ऐच्छिक 34 विषयों (प्रश्न पत्र द्वितीय) में आयोजित की गई। उक्त सेट परीक्षा में विषयवार एवं श्रेणीवार दोनों प्रश्न पत्रों में सम्मिलित रूप से अर्ह 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त हुए हैं, को राज्य पात्रता परीक्षा की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है।
कॉमर्स – जनरल की कटऑफ
डिटेल्स ए- 57
डिटेल्स बी- 68
डिटेल्स सी – 178
होम साइंस – जनरल की कटऑफ
डिटेल्स ए- 13
डिटेल्स बी- 17
डिटेल्स सी – 174
लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस – जनरल की कटऑफ
डिटेल्स ए- 31
डिटेल्स बी- 34
डिटेल्स सी – 186
अगर किसी श्रेणी का कटऑफ व उसी श्रेणी के महिला प्रवर्ग का कटऑफ समान है तो दोनों के लिए कटऑफ अंक दिए गए हैं। यूएफएम के 6 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोग ने निरस्त की कर दी है।